Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को मथुरा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
पढ़ें :- कभी करता था इन्वर्टर-बैटरी का काम, अब सट्टेबाजी के जरिए बना करोड़ों की संपत्ति का मालिक
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, वो घोषणापत्र नहीं, झूठ का पुलिंदा है। ये(कांग्रेस) फरेबी, झूठी और वादा करके भूल जाने वाली पार्टी है। उन्होंने 60 साल तक देश में शासन किया लेकिन कुछ किया नहीं। जब सत्ता से बेदखल हो गए तो सब करने का वादा कर रहे हैं।
बता दें कि, डिप्टी सीएम कोसीकला में मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान कहा कि, आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है, बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में देशवासी जुड़े हैं। भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है, लोगों का दिल जीता है। मेरा बूथ सबसे मजबूत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सारे रिकॉर्ड तोड़कर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य करें।