नई दिल्ली। भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 जीतने की प्रमुख दावेदार है। भारतीय टीम ने अपने सभी मैच अभी तक जीते हैं और अंकतालिका में शीर्ष पर है। इस बीच सूर्य कुमार यादव अपनी पहचान छिपाकर लोगों के बीच पहुंचे और टीम इंडिया के बारे में बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने खुद के बारे में भी लोगों से सवाल पूछा। बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर किया है।
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव मास्क और चश्मा लगाए हुए हैं। इसके साथ ही उनके हाथ में कैमरा भी दिख रहा है। इस दौरान रविंद्र जडेजा भी उनको नहीं पहचान पा रहे हैं। इसके बाद सूर्य कुमार कैमरा लेकर मरीन ड्राइव पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से क्रिकेट पर बातचीत की। लोगों ने कहा कि, इस बार वनडे विश्व कप में भारत के चैंपियन बनने के चांस ज्यादा हैं।
इस दौरान उन्होंने एक युवक से बातचीत की और पूछा कि सूर्य कुमार यादव कैसे खिलाड़ी हैं। इस जवाब पर युवक भड़का गया और कहा कि उन्हें खेलना नहीं आता है। कोच की मदद से उन्हें बल्लेबाजी करनी सीखनी होगी। इस पर सूर्या ने कहा कि उन्हें इस पर काफी हंसी आ रही थी। वीडियो में आगे सूर्यकुमार को उनकी एक फैन मिल जाती है। यह फैन उनकी जमकर तारीफ करती है। इसके बाद सूर्या ने उनके साथ फोटो खिंचाते हैं और वापस लौट आए हैं।