Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. फ्लाइट हुई डेढ़ घंटे लेट तो एयरलाइंस पर भड़के कपिल शर्मा, ट्वीट कर कहा- कॉकपिट में अबतक…

फ्लाइट हुई डेढ़ घंटे लेट तो एयरलाइंस पर भड़के कपिल शर्मा, ट्वीट कर कहा- कॉकपिट में अबतक…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Kapil Sharma Got Angry: टेलीविज़न के जाने माने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) गुस्से में हैं। दरअसल, वो कहीं जा रहे थे कि फ्लाइट डेढ़ घंटे लेट हो गई। पहले तो कपिल शर्मा और उनकी टीम को 50 मिनट टर्मिनल से बस में इंतजार कराया गया। बाद पायलट के ट्रैफिक में फंसने के कारण फ्लाइट लेट हो गई।

पढ़ें :- द कपिल शर्मा शो को मुकेश खन्ना ने बताया अश्लील, कहा - इस वजह से नहीं बने शो का हिस्सा...

अंत में सभी 180 यात्रियों को टर्मिनल वापस लेकर आया गया तथा उन्हें दूसरी फ्लाइट में भेजा गया। इस पूरी घटना को देखते हुए कपिल शर्मा काफी गुस्से में आ गए। उन्होंने ट्वीट कर इसके बारे में खबर दी।

पढ़ें :- Kapil Sharma को ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर अवार्ड से किया गया सम्मानित

कपिल शर्मा ने ट्विट कर एयरलाइन्स को टैग करते हुए लिखा- पायलट के कॉकपिट में अबतक पायलट नहीं आया है। मैं आगे कभी इसके साथ ट्रैवल नहीं करने वाला हूं।

आगे कपिल ने लिखा- हम लोग दोबारा से टर्मिनल पर वापस लौट रहे हैं। वहां हम सभी 180 लोगों की चेकिंग फिर से होगी। समय खराब हो रहा है। लोग सफर कर रहे हैं। बस झूठ बोले जा रहे हैं। कितने बूढ़े यात्री हैं जो व्हीलचेयर पर चल रहे हैं। उनके लिए यह बहुत परेशानी का मामला है। वही कपिल शर्मा की पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट कर उनका सपोर्ट कर रहे है।

पढ़ें :- Kapil Sharma शो से बाहर हुई सुमोना चक्रवर्ती, जाने पूरा माजरा

 

Advertisement