शादी के रस्मों के दौरान कुछ पल जीवन की यादों में इस कदर शुमार हो जाते है कि कपल्स उन्हें देखकर जीवन भर खुश रहते है। इसलिए लोग अपने लुक से लेकर अपनी एंट्री तक को सबसे खास बनाने की कोशिश करते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात बैंक्वेट हॉल में पहुंच चुकी है और मंडप में दूल्हा, दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता नजर आ रहा है।
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
लेकिन तभी दूल्हा हाथ में सिंदूर लेकर अपनी जगह से उठा और कुर्सियों पर बैठी लड़कियों के करीब जा पहुंचा और एक-एक करके सभी लड़कियों की मांग में सिंदूर भर दिया। इधर लड़कियों के बराबर में बैठा एक शख्स दूल्हे को आवाज देकर सिंदूर लगाने के लिए कहता है, तो दूल्हा उस शख्स की मांग में भी सिंदूर भर देता है। मंडप में बैठी दुल्हन बहनों की मांग में सिंदूर भरते दूल्हे को गुस्से से देखती है और दूल्हा उसे देखकर सिर्फ मुस्कुरा देता है।
मांग में सिंदूर भरते दूल्हे के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, ऐसे में एक यूजर ने लिखा- ‘धर्म का मजाक बना रखा है’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘दुल्हन के साथ साली फ्री’। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट @actor_nanhe पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से भी अधिक व्यूज और हजारों से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।