नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग फॉर्मूला को लेकर अब तक कोई सामाधान नहीं निकल पाया है, लेकिन कई दलों की बेरुखी के बीच कांग्रेस (Congress) खेमे से खबर आई है कि पार्टी जल्द ही इस पर बातचीत शुरू करेगी।
पढ़ें :- राहुल गांधी,बोले-'भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं पीएम मोदी, देश चुका रहा है कीमत'
जनवरी के पहले सप्ताह में होगी बातचीत
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बताया कि कांग्रेस जनवरी के पहले सप्ताह से I.N.D.I.A ब्लॉक के सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर औपचारिक बातचीत शुरू करेगी।
कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक शुरू
इधर, कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति (NAC ) की दूसरी बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली में मुकुल वासनिक के आवास पर चल रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के कई नेता उनके आवास पर पहुंचे हैं। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर ये बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पढ़ें :- Mayawati Birthday : I.N.D.I.A गठबंधन को मायावती ने दिया बड़ा झटका, यूपी में बीएसपी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव
बता दें कि इस समिति का गठन इस महीने की शुरुआत में किया गया है, जिसका काम आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अन्य राजनीतिक पार्टियों के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा करना है।
पिछले सप्ताह हुई थी पहली बैठक
इस समिति की पहली बैठक पिछले सप्ताह शनिवार को संपन्न हुई थी। मुकुल वासनिक को इस समिति के संयोजक बनाया गया था। इस पर वासनिक ने कहा था कि समिति राज्य इकाइयों के साथ चर्चा के बाद सीट-शेयरिंग के फॉर्मूले पर फैसला करेगी।
इस समिति में संयोजक मुकुल वासनिक (Coordinator Mukul Wasnik) के अलावा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश सहित दिग्गज नेता सदस्य बनाए गए।