Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. निवेशक मेहनत की कमाई खो देते हैं तो जिम्मेदार कौन? हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर राहुल गांधी का सरकार पर निशाना

निवेशक मेहनत की कमाई खो देते हैं तो जिम्मेदार कौन? हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर राहुल गांधी का सरकार पर निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

Hindenburg Research Report: हिंडनबर्ग रिसर्च की हालिया रिपोर्ट को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। अब कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, यदि निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूबती है, तो किसे जवाबदेह ठहराया जाएगा-पीएम मोदी, सेबी अध्यक्ष, या गौतम अडानी?

पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती

राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इसके जरिए उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने कहा कि, छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले रेगुलेटर सेबी की ईमानदारी को उसके अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों ने गंभीर रूप से ठेस पहुंचाई है।

उन्होंने आगे कहा, देश भर के ईमानदार निवेशक सरकार से सवाल पूछ रहे हैं, सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अगर निवेशक अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा-प्रधानमंत्री मोदी, सेबी अध्यक्ष या गौतम अडानी?, सामने आए नए और बेहद गंभीर आरोपों के मद्देनजर, क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले की फिर से स्वतः संज्ञान लेकर जांच करेगा?

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, अब यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जेपीसी जांच से इतने डरे हुए क्यों हैं और इससे क्या खुलासा हो सकता है। बता दें कि, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। विपक्षी दल के नेता इसको लेकर सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं।

पढ़ें :- ओम बिरला ने धक्का-मुक्की मामले में लिया बड़ा एक्शन; संसद के किसी भी द्वार पर नहीं होगा विरोध प्रदर्शन!
Advertisement