पटना। राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कानून व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार नीतीश सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार वो आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार पर हमला बोल रहे हैं। शनिवार को उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जी और बयानवीर उपमुख्यमंत्रियों एवं मंत्रियों से पूछना चाहता हूं कि इस जानलेवा गोलीबारी, बमबारी, छिनतई, लूटपाट और हत्याओं वाले कथित मंगलराज का रहनुमा कौन है?
पढ़ें :- लालू परिवार में फिर गूंजेगी किलकारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी दूसरी बार बनने वाले हैं पिता
तेजस्वी यादव ने आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा कि, प्रिय बिहारवासियों, सतर्क, सचेत और सावधान! बिहार में सरेराह सरेआम सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा कहीं भी, कभी भी किसी को भी गोली मारी जा सकती है। चाकू और बंदूक़ दिखा छिनतई और लूटपाट की जा सकती है।
उन्होंने आगे लिखा कि, जंगलराज के बारे में टेलीप्राम्प्टर से रटे-रटाए भाषण पढ़ने वाले प्रधानमंत्री जी, 2005 से पूर्व के इतिहास में जी कर वर्तमान की निर्मम व रिकॉर्डतोड़ आपराधिक घटनाओं पर आंखें मूंदने व चुप्पी साधने वाले मुख्यमंत्री जी और बयानवीर उपमुख्यमंत्रियों एवं मंत्रियों से पूछना चाहता हूं कि इस जानलेवा गोलीबारी, बमबारी, छिनतई, लूटपाट और हत्याओं वाले कथित मंगलराज का रहनुमा कौन है? अगुआ कौन है और वारिस कौन है?