आज के इस दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है| जिसको छोटे से लेकर बड़े तक यूज़ करते हैं| इसमें इंस्टाग्राम फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप आज चीजें सम्मिलित होती हैं| लेकिन आज हम बात करेंगे फेसबुक फेसबुक पर ऐसे लोग हमें रिक्वेस्ट भेजते हैं| जो हमें जानते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हमें रिक्वेस्ट भेजते हैं| जो हमें नहीं जानते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताएंगे कि जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल को किसने चेक किया है|
पढ़ें :- रेडमी ने लांच किया धांसू फीचर वाला Redmi 14C, कीमत है दस हजार से कम
इस ट्रिक के माध्यम से आप देख सकते हैं कि कौन सा व्यक्ति आपका प्रोफाइल चेक कर रहा है| लेकिन यह आपके एंड्राइड फोन में नहीं खुल सकता इसके लिए आपको लैपटॉप या डेक्सटॉप यूज करना पड़ेगा| मोबाइल पर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. अगर आप जानने के लिए उत्सुक हैं तो तुरंत अपना लैटपॉट और डेस्कटॉप खोलें और इन स्टेप्स को फॉलोकरें|
अपने डेक्सटॉप या लैपटॉप में ब्राउज़र खोलें और इस पर अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करें उसके बाद अपने प्रोफाइल पर जाएं फिर उसके बाद राइट क्लिक करना होगा| वहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे| जिनमें से आपको ‘View Page Source’ पर जाना होगा. आपको बता दें कि ‘व्यू पेज सोर्स’ पर जाने के लिए आप CTRL+U कमांड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं| अब इसके बाद, CTRL+F कमांड दें और फिर BUDDY_ID सर्च कीजिए|