WHO Report : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को ‘डब्ल्यूएचओ 2024 ग्लोबल हेपेटाइटिस रिपोर्ट’ (‘WHO 2024 Global Hepatitis Report’) जारी करते हुए चिंता जताई है कि 187 देशों के नए आंकड़ों से पता चलता है कि वायरल हेपेटाइटिस से होने वाली मौतों की अनुमानित संख्या 2022 में 13 लाख हो गई, जो 2019 में 11 लाख थी। डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि वायरल हेपेटाइटिस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ रही है और इस संक्रामक बीमारी से वैश्विक स्तर पर रोजाना 3,500 और प्रतिवर्ष 13 लाख लोगों की मौत हो रही है।
पढ़ें :- सिर्फ मीठा खाने से ही नहीं बल्कि इन चीजों का सेवन करने से भी तेजी से बढ़ती है शुगर
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि हेपेटाइटिस संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में भारत में वायरल हेपेटाइटिस के 3.5 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए, जो उस वर्ष के वैश्विक बीमारी बोझ का 11.6 प्रतिशत रहा। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 83 प्रतिशत मौत हेपेटाइटिस बी के कारण और 17 प्रतिशत मौत हेपेटाइटिस सी के कारण हुईं।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि यह तपेदिक जैसी बीमारियों की श्रेणी में ही आती है, जो ज्यादातर संक्रामक मौतों का एक अन्य बड़ा कारण माना जाता है। रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि चीन, बांग्लादेश, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपींस, रूसी संघ और वियतनाम सामूहिक रूप से हेपेटाइटिस बी और सी के वैश्विक बोझ की करीब दो-तिहाई हिस्सा झेल रहे हैं।