WHO Health Tips : हर व्यक्ति को अपने खान-पान का पूरा ख्याल रखना चाहिए वरना डायबिटीज (Diabetes) से फ्यूचर में हार्ट या किडनी की समस्याएं हो सकती हैं। कई बार डायबिटीज इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि ये शरीर के अन्य अंगों में समस्या पैदा कर देती है। इन्हीं हेल्थ की समस्याओं को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने चार हेल्थ टिप्स बताई हैं, जो मधुमेह (Diabetes) , हार्ट अटैक (Heart Attack) , स्ट्रोक और कैंसर जैसी समस्याओं से लड़ने में मदद कर सकती हैं।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
डब्लयू.एच.ओ ने एक डाटा के द्वारा बताया कि विश्व में 70 प्रतिशत लोगों की मौत दिल के दौरे की समस्याओं, स्ट्रोक, कैंसर, डायबिटीज, फेफड़ों की दिक्कत से होती है। मरने वालों में 16 मिलियन से ज्यादा लोगों की उम्र 70 से भी कम है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का मानना है कि इन बीमारियों के बढ़ने का कारण है – तंबाकू का ज्यादा सेवन, फिजिकल एक्टविटी कम होना, शराब का ज्यादा सेवन और ज्यादा फास्ट फूड खाना।
A healthy diet helps to protect from malnutrition, overweight & obesity, as well as noncommunicable diseases such as #diabetes, heart disease, stroke and #cancer.
For optimal health, remember these tips to adopt healthier ways of eating and drinking.
https://t.co/7DcqYRJnOE pic.twitter.com/y0xy34vDp4 पढ़ें :- Benefits of Safed Musli: हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होती है सफेद मूसली
— World Health Organization (WHO) Western Pacific (@WHOWPRO) August 22, 2022
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के 4 हेल्दी टिप्स
1. नमक और चीनी का सेवन सही मात्रा में करें WHO ने बताया कि एक दिन में नमक का इस्तेमाल लगभग 5 ग्राम या 1 चम्मच से ज्यादा नहीं करना चाहिए। नमक की जगह ताजी सूखी हरी पत्तियों और ताजे मसालों का इस्तेमाल करना चाहिए। जितना ज्यादा हो सके, नमक वाले सॉस, सोया सॉस जैसे मसालेदार सॉस का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
WHO ने इसके बाद चीनी के बारे में बताया कि, एक दिन में चीनी का इस्तेमाल 50 ग्राम या 12 चम्मचों से ज्यादा नहीं करना चाहिए और कोशिश रहे कि 50 से 25 ग्राम तक ही इस्तेमाल करना चाहिए। WHO ने एक बात ओर बताई कि 2 साल के बच्चों के खाने में भी चीनी और नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
2. ट्रांस और सैचुरेटेड फैट का इस्तेमाल आप कितना करते हैं कोशिश रहे कि कम फैट वाले दूध या दूध की बनी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे- सफेद चिकन या मछली आदि। बीकन और सोसेज जैसे मीट का इस्तेमाल कम करना चाहिए। पके हुए और तले हुए खाने से भी दूर रहना चाहिए।
3. बैलेंस डाइट रोजाना ऐसा खाने का इस्तोमाल चाहिए, जिसमें होलग्रेन ब्राउन राइस और आटे से बना हुआ हो। हरी ताजी सब्जियों और फलों का इस्तेमाल भी करना चाहिए। खाने में मीट, दूध, फिश और अंडों का भी सेवन करना चाहिए।
4. क्या पीना चाहिए और क्या नहीं पीना चाहिए पीने में ऐसे बेवरेज का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें चीनी से भरपूर कोल्ड ड्रिंक, मसालेदार ड्रिंक, कॉफी आदि शामिल न हो। शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए।