दोस्तों फिल्मी दुनिया में हर कोई किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहना पसंद करती है। कभी खुद के ड्रेस को लेकर या तो किसी और के ड्रेस को लेकर सुर्खयों में रहना पसंद करती है और एक दसरे का टांंग खीचने की सोचते रहते है।
पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट
अब खुशी मुखर्जी को ही लेले एक तो इतनी छोटी ड्रेस उसपर उसे खीच कर लंबा करती उनकी फोटो उस पर जारीन खान का तंज लो भड़क गईं ये बेबी, बतादें कि बीते दिनों अभिनेत्री जरीन खान ने खुशी मुखर्जी के आउटफिट के लिए उन्हें ट्रोल किया था। अब खुशी ने इस पर जारीन खान को जवाब दिया है।
स्प्लिट्सविला सीजन 10 फेम खुशी मुखर्जी अपने बोल्ड लुक लेकर बहुत फेम है। हाल ही में उन्होंने मॉडर्न बोल्ड आउटफिट पहना था ।अभिनेत्री जरीन खान ने भी खुशी के ड्रेस पर व्यंग्य किया था। अब खुशी मुखर्जी ने अभिनेत्री को जवाब देते हुए उनपर करारा हमला बोला है। खुशी मुखर्जी हाल ही में फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में शामिल हुईं। उन्होंने वहां जरीन खान द्वारा खुद पर की गई टिप्पणी पर प्रतक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने अपना डेब्यू सलमान खान के साथ किया था। वह बहुत भाग्यशाली थीं कि उन्हें इतना बड़ा ब्रेक मिला। हालांकि, वो अपनी फिल्मों में इतना ज्यादा एक्सप्रेशन दे देती या वॉयस मॉड्यूलेशन कर लेती, जितना वो अब रील्स पर कर रही हैं, तो शायद दीपिका पादुकोण के बाद उनका ही नाम होता।’
बतादें क्यों भड़की खुशी मुखर्जी तो खुशी ने एक बोल्ड गोल्डन आउटफिट पहना था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस पर अभिनेत्री जरीन खान ने उनके ड्रेस पर व्यंग्य करते हुए कहा किअगर छुपाना है, तो इतनी छोटी ड्रेस क्यों पहनी? और अगर दिखाना हैं तो खींच-खींच कर छुपा क्यों रही हैं। यह बहुत ही कन्फ्यूज करने वाला है। बस भाई इसी पर भड़क गई खुशी मुखर्जी अब लगता है बेबी इतने छोटे अउटफिट पहनना ही छोड़ देगीं या फिर इससे छोटे कपड़े पहनेगी।
पढ़ें :- साउथ के दिग्गज अभिनेता को अभिनेत्री के साथ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने किया बरी, 2017 में दर्ज हुआ था मुकदमा