Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहार की NDA सरकार शिक्षकों के प्रति ऐसे अमानवीय निर्णय क्यों ले रही है? तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

बिहार की NDA सरकार शिक्षकों के प्रति ऐसे अमानवीय निर्णय क्यों ले रही है? तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। देशभर में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। लोग गर्मी से काफी परेशान है। इन सबके बीच बिहार में स्कूलों में छुट्टी के बावजूद शिक्षकों को बुलाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है और एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, जब छात्र ही स्कूल में नहीं रहेंगे तो शिक्षक क्या करेंगे? इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को अवश्य ही छुट्टी देनी चाहिए।

पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि, बिहार में NDA सरकार की हठधर्मिता के कारण भीषण गर्मी में विद्यालय खोलने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मौत की खबर है। विपक्ष के दबाव में एक दिन पहले स्कूल बंद किए लेकिन फिर भी इस जानलेवा गर्मी में शिक्षकों को स्कूल आने के कड़े निर्देश दिए गए है। जब छात्र ही स्कूल में नहीं रहेंगे तो शिक्षक क्या करेंगे? इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को अवश्य ही छुट्टी देनी चाहिए।

उन्होंने आगे लिखा कि, बिहार की NDA सरकार शिक्षकों के प्रति ऐसे अमानवीय निर्णय क्यों ले रही है? मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वातानुकूलित कमरों में आराम फ़रमा शिक्षकों की जान लेने पर आमादा क्यों है?

Advertisement