लखनऊ। कूड़ा निस्तारण का काम करने वाली Ecostan कंपनी के कारनामें अब उजागर होने लगे हैं। इस कंपनी पर नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की भी खूब कृपा बरस रही है, जिसके कारण बिना टेंडर के ही 45 करोड़ से ज्यादा का काम कंपनी को सौंप दिया गया। यही नहीं बिना काम किए ही कंपनी को करोड़ों रुपयों का भुगतान भी करा दिया गया। इस पूरे खेल में प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के साथ उनके करीबी अंजनी राय और Ecostan कंपनी के मालिक अभिषेक मिश्रा समेत अन्य लोग शामिल हैं।
पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी
दरअसल, मामला कानपुर के सॉलिड वेस्ट प्लान्ट भवसिंह में पड़े कूड़ा निस्तारण का है। इसके लिए 17 सितंबर 2021 को एक निविदा आमंत्रित की गई थी। इस निविदा में बड़ा खेल किया गया और इसको Ecostan Infra Private Limited को सौंप दी गई। काम मिलने के बाद Ecostan Infra Private Limited कंपनी की तरफ से जमकर खेल किया गया। कंपनी ने कूड़ा निस्तारण के बजाए कूड़े को गड्ढों और नदियों में बहा दिया और करोड़ों रुपयों का आसानी से भुगतान भी हासिल कर लिया। हालांकि, कंपनी कूड़ा निस्तारण के नाम पर खेल करती रही। इसमें विभाग के अधिकारियों का भी सहयोग भी उन्हें मिलता रहा।
सबसे अहम बात ये है कि, कंपनी को जितना कूड़ा निस्तारण का काम मिला था वो भी पूरा नहीं कर सकी और दोबारा उसी कंपनी को बिना टेंडर प्रक्रिया के ही काम सौंप दिया गया। ये काम करीब 45 करोड़ के करीब का है। बताया जा रहा है कि, Ecostan Infra Private Limited कंपनी और अधिकारियों की मिलीभगत से गलत तरीके से सर्वे कराया गया और फिर उसी धोखाधड़ी करने वाली कंपनी को काम सौंप दिया गया। ऐसा नहीं कि इस कंपनी ने केवल कानपुर में ये धोखाधड़ी का ये काम किया है इससे पहले प्रयागराज समेत अन्य जगहों पर भी कंपनी ने इस तरह की धोखाधड़ी की है।
पढ़ें :- पूरा देश कह रहा है कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में लोक हारा और तंत्र जीता: तेजस्वी यादव
अंजनी राय करता है बड़ा खेल
बताया जा रहा है कि, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात का अंजनी राय बेहद ही करीबी है। कूड़ा निस्तारण के काम करने वाली कंपनियों से वसूली और उनको टेंडर दिलाने में इसकी अहम भूमिका होती है। यही नहीं कंपनियों को गलत तरीके से करोड़ों के भुगतान में भी ये अहम भूमिका निभाता है। बताया जा रहा है कि, अंजनी राय और Ecostan Infra Private Limited के मालिक अभिषेक मिश्रा मिलकर खूब धोखाधड़ी कर रहे हैं और सरकार के राजस्व को करोड़ों को चूना लगा रहे हैं।
कई अन्य कंपनियों की धोखाधड़ी का भी होगा खुलासा
कूड़ा निस्तारण के नाम पर खेल करने वाली अन्य कंपनियों का भी खुलासा पर्दाफाश की टीम सिलसिलेवार तरीके से करेगी। अंजनी राय और गगन चड्ढा इस खेल को खेलने में अहम भूमिका निभाते हैं। करोड़ों का गलत भुगतान इनके जरिए कराया जाता है।