कई लोगो को सर्दियों में ठंडा और आइसक्रीम आदि खाना बेहद पसंद होता है। ऐसे में अगर आपका भी मन कर रहा है ऐसा ही कुछ खाने का तो घर में ट्राई करें फ्रूट क्रीम की ये बेहतरीन रेसिपी। त्यौहारों के मौके पर मेहमानों और परिवार के लिए बेहतरीन डिजर्ट का काम कर सकती है।
पढ़ें :- Delhi's famous street food Ram Laddoo: सुबह की चाय हो या फिर शाम की, इसके साथ परफेक्ट मैच करेगा राम लड्डू का टेस्ट, ये है इसकी रेसिपी
फ्रूट क्रीम बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री
क्रीम बनाने के लिए- वनीला एक्सट्रैक्ट
पाउडर शुगर
विपिंग क्रीम
दही
इन फलों की भी होगी जरुरत
एक कप स्टॉबेरी
एक कप आम
एक कप कीवी
एक कप संतरा
एक कप अनार
एक कप अंगूर
एक कप केला
एक कप सेब
मेवा के लिए-
दो चम्मच बादाम
दो चम्मच काजू
दो चम्मच पिस्ता
पढ़ें :- Sindhi Dal Pakwan recipe : कुछ हैवी खाना चाहते है तो आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सिंधी दाल पकवान की रेसिपी
फ्रूट क्रीम बनाने का ये है आसान सा तरीका
फ्रूट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में बिना चीनी वाली हल्की व्हिपिंग क्रीम और एक कप सादा दही डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें और फिर एक चिकनी और मलाईदार बनाएं। फिर पिसी चीनी और वेनिला एक्सट्रेक्ट डालें, इसे अच्छे से फेंटें। अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें सभी फल और मेवा डालें। अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे 1 से 2 घंटे के लिए ठंडा होने दें।