Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tasty Fruit Cream Recipe: दशहरा के मौके पर क्यों न कुछ मीठा हो जाए, ट्राई करें टेस्टी फ्रूट क्रीम

Tasty Fruit Cream Recipe: दशहरा के मौके पर क्यों न कुछ मीठा हो जाए, ट्राई करें टेस्टी फ्रूट क्रीम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

कई लोगो को सर्दियों में ठंडा और आइसक्रीम आदि खाना बेहद पसंद होता है। ऐसे में अगर आपका भी मन कर रहा है ऐसा ही कुछ खाने का तो घर में ट्राई करें फ्रूट क्रीम की ये बेहतरीन रेसिपी। त्यौहारों के मौके पर मेहमानों और परिवार के लिए बेहतरीन डिजर्ट का काम कर सकती है।

पढ़ें :- Delhi's famous street food Ram Laddoo: सुबह की चाय हो या फिर शाम की, इसके साथ परफेक्ट मैच करेगा राम लड्डू का टेस्ट, ये है इसकी रेसिपी

Image Source Google

फ्रूट क्रीम बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

क्रीम बनाने के लिए- वनीला एक्सट्रैक्ट
पाउडर शुगर
विपिंग क्रीम
दही
इन फलों की भी होगी जरुरत

एक कप स्टॉबेरी
एक कप आम
एक कप कीवी
एक कप संतरा
एक कप अनार
एक कप अंगूर
एक कप केला
एक कप सेब
मेवा के लिए-
दो चम्मच बादाम
दो चम्मच काजू
दो चम्मच पिस्ता

पढ़ें :- Sindhi Dal Pakwan recipe : कुछ हैवी खाना चाहते है तो आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सिंधी दाल पकवान की रेसिपी

Image Source Google

फ्रूट क्रीम बनाने का ये है आसान सा तरीका

फ्रूट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में बिना चीनी वाली हल्की व्हिपिंग क्रीम और एक कप सादा दही डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें और फिर एक चिकनी और मलाईदार बनाएं। फिर पिसी चीनी और वेनिला एक्सट्रेक्ट डालें, इसे अच्छे से फेंटें। अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें सभी फल और मेवा डालें। अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे 1 से 2 घंटे के लिए ठंडा होने दें।

Advertisement