Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. टी20 में हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं बनाया गया कप्तान? अब आशीष नेहरा की आई प्रतिक्रिया

टी20 में हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं बनाया गया कप्तान? अब आशीष नेहरा की आई प्रतिक्रिया

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया की टी20 कप्तानी की रेस में आगे चल रहे हार्दिक पांड्या अचानक पिछड़ गए और सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान बना दिए गए। टी20 विश्व कप में हार्दिक उपकप्तान थे। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि हार्दिक पांड्या को टी20 की कप्तानी सौंपी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

हार्दिक को कप्तानी नहीं मिलने पर टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा की प्रतिक्रिया आई है। नेहरा ने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान कहा, इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है। क्रिकेट में यब सब चीजें चलती रहती हैं। जैसा आपने कहा कि हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान थे तो थोड़ा हैरान जरूर हुए होंगे। लेकिन नए कोच आए हैं और नए सोच आई है।

उन्होंने आगे कहा कि, हर कप्तान और हर कोच की अलग सोच होती है। इस समय उनकी सोच दूसरी तरफ है। अगर मैं गलता नहीं हूं तो कुछ दिन पहले अजीत अगकर (चीफ सिलेक्टर) और गौतम गंभीर ने कहा कि फिटनेस चाहिए। वह ज्यादातर एक ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं। वह 50 ओवर के फॉर्मेट में कम खेलते हैं। यह फैसला हार्दिक, किसी भी कप्तान और कोच के लिए मुश्किल है। मैं बस इतना कहूंगा कि सोच अलग हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हार्दिक दो ओवर करें या ना करें, भले ही टीम में चार तेज गेंदबाज हों लेकिन वह एक अलग संतुलन लेकर आते हैं क्योंकि कोई इंटरनेशनल में कोई इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं है। हार्दिक अकेले नहीं हैं। देखिए, जब व्हाइट क्रिकेट में ज्यादा मैच होते हैं तो इंजरी भी होती है। ऋषभ पंत भी कप्तान रहे हैं। केएल राहुल भी कप्तान रहे हैं। अगर ज्यादा मैच हो रहे और चोटें लगेंगी तो बदलाव होंगे। आप इस तरह की चीजें देखेंगे।

 

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
Advertisement