यूपी के हमीरपुर जिले में एक नायाब तहसीलदार आशीष गुप्ता (Ashish Gupta ) से यूसुफ बने आशीष गुप्ता के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। तहसीलदार की पत्नी की तहरीर पर कोतवाली हमीरपुर पुलिस ने पति समेत पांच लोगो को नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ दूसरी शादी कराना, धर्म परिवर्तन समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?
जिसके चलते देर रात छापेमारी कर तहसीलदार पति आशीष गुप्ता (Ashish Gupta ) और निकाह कराने वाले मस्जिद के मुअज्जिन समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर नगर के हनुमंत विहार की रहने वाली आरती गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उसके पति आशीष गुप्ता (Ashish Gupta ) हमीरपुर की मौदहा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं और आशीष करीब चार महीने से घर नहीं आये हैं। पुलिस ने बताया कि आशीष गुप्ता का अब तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस के अनुसार आरती ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति का जबरन इस्लाम में धर्मांतरण करा दिया गया है और रुखसार नाम की एक मुस्लिम महिला से शादी करा दी गई है। पुलिस ने कहा कि नायब तहसीलदार समेत पांच लोगों और करीब छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मौदाहा में एक स्थानीय मस्जिद के मौलवी सहित उनमें से दो को हिरासत में लिया गया है।
आरती गुप्ता ने पुलिस से कहा कि उसके पति का रुखसार नामक एक महिला से सम्बन्ध है। महिला का आरोप है कि रुखसार के पिता, मौसा मुन्ना और मौदहा में एक स्थानीय मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती तथा चार-पांच अन्य लोगों ने गत 24 दिसंबर को आशीष का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया और आशीष ने रुखसार से अनैतिक रूप से निकाह किया।
पढ़ें :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई नेताओं के खिलाफ कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश, चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली का आरोप