Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. चिलचिलाती धूप में भी आपकी स्किन के लिए करेगा रक्षा कवच का काम

चिलचिलाती धूप में भी आपकी स्किन के लिए करेगा रक्षा कवच का काम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नौकरी पेशा लोगों को या किसी न किसी कारण से घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। ऐसे में अगर चेहरे और स्किन को चिलचिलाती धूप और सूरज की खतरनाक किरणों से बताने के लिए सुरक्षा कवच जरुरी है।

पढ़ें :- विटामिन ई और एलोवेरा का ये देसी नुस्खा, हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज

चाहे स्टॉल से चेहरे को ढक कर चलना हो फिर किसी तरह का सुरक्षा कवच से अपनी स्किन को सूरज की खतरनाक किरणों से बचाना। इसके लिए बाजार में कई तरह की क्रीम और जेल युक्त महंगे ब्रांड की सस्क्रीम उपलब्ध होती है।

आज हम आपको घर में ही 100 प्रतिशत शुद्ध और केमिकल फ्री सनस्क्रीम बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इसके लिए आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच तिल का तेल, आधा चम्मच जिंक ऑक्साइड और एक विटामिन ई कैप्सूल की आवश्यकता होगी।

घर में ही 100 प्रतिशत शुद्ध और केमिकल फ्री सनस्क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें। फिर इसमें एलोवेरा जेल, तिल का तेल और जिंक ऑक्साइड मिक्स करें। इसके बाद इसमें एक विटामिन ई कैप्सूल को मिक्स करें। लीजिए तैयार है आपकी होममेड सनस्क्रीम। इसे लगाने से आपकी एंजिग साइन्स को कके स्किन को ग्लोईंग बनाता है।

पढ़ें :- Weight Loss : ये डाइट प्लान करें फॉलो, 1 हफ्ते में आसानी से घटा सकते हैं 2 किलो वजन, जानिए क्या खाना होगा?
Advertisement