Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BJP को हराने के बाद तय कर लेंगे कौन होगा पीएम, नीतीश रेस में नहीं : ललन सिंह

BJP को हराने के बाद तय कर लेंगे कौन होगा पीएम, नीतीश रेस में नहीं : ललन सिंह

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना ।  जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘ललन सिंह’ (Rajiv Ranjan singh ‘Lalan Singh’) ने कहा  कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नहीं हैं, लेकिन पीएम बनने के लायक जितने गुण हैं, वह सभी नीतीश में हैं।  ललन सिंह (Lalan Singh ) ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में हम नीतीश को देखना नहीं पसंद करते।  हम लोगो का यह कहना है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सारी विपक्षी पार्टियों को परास्‍त करने के लिए एकजुट करेंगे और (केंद्र में सत्‍तारूढ़ दल) हार जाएंगे तो जिसको बनना है वह बन जाएगा प्रधानमंत्री।

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे: राहुल गांधी

इस सवाल कि आरजेडी (RJD) नेता और उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश को पीएम मटेरियल बताया था, तो ललन ने कहा कि जो तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav)  ने जो कहा है, वही बात हम भी बोल रहे हैं कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  में वे सारे गुण हैं जो पीएम बनने के लिए जरूरी होता है। इसलिए वो पीएम मटेरियल हैं। प्रधानमंत्री बनने की योग्‍यता रखते है, लेकिन प्रधानमंत्री के उम्‍मीदवार नहीं हैं।

पढ़ें :- IPL Final 2024: हैदराबाद लड़खड़ाते हुए 113 रन पर हुई ऑलआउट, कोलकाता के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) के गठन के बाद तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav)  से भी यही सवाल किया गया था। एक जर्नलिस्‍ट के इस सवाल पर कि क्‍या वे नीतीश को 2024 के लिए पीएम पद के दावेदार के तौर पर देख रहे हैं तो तेजस्‍वी ने चतुराई से सवाल को दरकिनार करते हुए जातिगत जनगणना (Caste Census) को लेकर बात शुरू कर दी थी। जब दूसरी बार यह सवाल पूछा गया तो तेजस्‍वी ने कहा कि यह सवाल हम नीतीश जी पर छोड़ते हैं, हमें इस पर कोई कमेंट नहीं करना है। आरजेडी (RJD) नेता ने कहा कि जहां तक देश में कोई सबसे अनुभवी सीएम है तो वे नीतीश जी हैं।

Advertisement