लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष का जन्मदिन सोमवार को जन्कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेशभर में पार्टी कार्यकर्ता बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन को मनाने के लिए तैयारियां कर चुके हैं। लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने हर तरफ होर्डिंग लगाई है। बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन के साथ ही लोगों की नजरें उनके अहम फैसले पर टिकी हुई है। कहा जा रहा है कि कल साफ हो जाएगा कि वो इंडिया गठबंधन का हिस्सा होंगी या फिर अकेले ही चुनाव लड़ेंगी।
पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा
पुस्तक का करेंगी विमोचन
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो इस खास मौके पर अपनी पुस्तक ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ भाग-19 के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी करेंगी। साथ ही, वह बसपा का मोबाइल ऐप और नई वेबसाइट को भी लांच कर सकती हैं।
जन्मदिन की बधाई देने जा सकते हैं कांग्रेस के नेता
कहा जा रहा है कि, बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस के नेता बधाई देने के लिए जा सकते हैं। हालांकि कांग्रेस की ओर से इसकी अधिकृत जानकारी अभी साझा नहीं की गयी है। इस दौरान बसपा सुप्रीमो लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी कोई अहम घोषणा कर सकती हैं।