Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टीम इंडिया की जर्सी पर ‘पाकिस्तान’ छपेगा या नहीं? ICC ने सुनाया अपना फैसला

टीम इंडिया की जर्सी पर ‘पाकिस्तान’ छपेगा या नहीं? ICC ने सुनाया अपना फैसला

By Abhimanyu 
Updated Date

Team India’s jersey for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की जर्सी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें बीसीसीआई ने अपनी टीम की जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम छापने से इंकार दिया था। इस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच इस मुद्दे पर छिड़ी जुबानी जंग पर आईसीसी की प्रतिक्रिया सामने आयी है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी के अधिकारी ने कहना है, “टूर्नामेंट का लोगो अपनी जर्सी पर लगाना हर टीम की जिम्मेदारी है। सभी टीमों को इस नियम का पालन करना अनिवार्य है।” नियमों के अनुसार, आईसीसी टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले रही टीमों को अपनी जर्सी पर मेजबान देश का नाम लिखना होता है, चाहे मैच कहीं भी हो। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने मैच भले ही यूएई (दुबई) में खेलेगा, लेकिन टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान ही है। इससे पहले साल 2021 के टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हुआ था, लेकिन मेजबान बीसीसीआई ही था।

क्या है पूरा मामला

न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, बीसीसीआई ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन जर्सी पर पाकिस्तान को छापने से इनकार कर दिया है। इस फैसले पर पीसीबी ने नाराजगी जाहिर की है। इससे पहले, बीसीसीआई ने कथित तौर पर कप्तान रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार किया था। न्यूज एजेंसी के अनुसार, पीसीबी के एक अधिकारी ने बीसीसीआई पर क्रिकेट में राजनीति लाने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी थी कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगा और उनकी पूरी मदद करेगा।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी। इसके बाद 23 फरवरी को टीम का सामना उसके चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। वहीं, टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मैच 2 मैच को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंडियन स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुबमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह*, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

Advertisement