नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली भारतीय टीम को हार के बाद कई तरह के कयासों का दौर शुरू हो गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि 36 साल के रोहित शर्मा और 35 साल के विराट कोहली का ये आखिरी विश्व कप था। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक बात सामने नहीं आई है।
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
इन सबके बीच कहा जा रहा है कि अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में दोनों खिलाड़ी दिखेंगे। बता दें कि, 2024 में होने वाला टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। रोहित और विराट दोनों के पास उस टूर्नामेंट में खेलने और भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का मौका है।
भारत ने पिछली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी 10 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी। तब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था। बता दें कि, वनडे विश्व में कप में भारत की टीम लगातार 10 मैचों को जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। सभी को उम्मीद थी कि, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल अपने नाम करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार वनडे विश्व कप अपने नाम किया।