नई दिल्ली। राजस्थान चुनाव में स्पष्ट बहुमत पाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान नहीं कर पा रही है। इसको लेकर बीते कई दिनों से लगातार मंथन चल रही है। BJP ने राजस्थान में 199 सीटों पर हुए चुनाव में 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था।
पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
चुनाव के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, वसुंधरा राजे के समर्थक उनको ही मुख्यमंत्री का चेहरा मान रहे हैं। ऐसे में देखना है कि भाजपा आलाकमान किसको मुख्यमंत्री का चेहरा बनता है।
हालांकि,वैसे तो मुख्यमंत्री की रेस में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अलावा महंत बालक नाथ, किरोड़ीमल मीणा और दिया कुमारी का नाम भी चल रहा है। इसलिए बीजेपी नेतृत्व के सामने वसुंधरा राजे एक ऐसे नेता के रूप में खड़ी हो गई हैं जिन्हें पार्टी महत्व भी नहीं देना चाहती और किनारे भी नहीं लगाना चाहती है।
खबर है कि वसुंधरा राजे के अलावा किसी और नेतृत्व को राजस्थान की कमान सौंपने की तैयारी की जा रही है। इसीलिए मुख्यमंत्री के चुनाव में देरी हो रही है।