Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Winter Tips for Skin : सर्दियों में त्वचा की रंगत रखें नम और कोमल, शुष्क त्वचा से मुकाबला करने के हैं सरल तरीके

Winter Tips for Skin : सर्दियों में त्वचा की रंगत रखें नम और कोमल, शुष्क त्वचा से मुकाबला करने के हैं सरल तरीके

By अनूप कुमार 
Updated Date

Winter Tips for Skin : सर्दियों की ठंडी हवाएं नर्म त्वचा को शुष्क बना देती है। सर्द हवाओं की वजह से त्वचा नमी खोने लगती है और रूखी व बेजान हो जाती है। सर्दियों में ब्यूटी टिप्स के रूप में कई सरल तरीके हैं जो आपकी त्वचा को पूरे मौसम में नम और कोमल बनाए रखने में मदद करते हैं।

पढ़ें :- Cycling In Winter : सर्दियों में चुस्त दुरुस्त बने रहने के लिए करें साइकिलिंग , रोमांच और फिट रहने में परफेक्ट

1.तिल न केवल त्वचा की गंदगी साफ़ करती है, बल्कि उसे ज़रूरी निखार व सौंदर्य भी प्रदान करती है।
2.उबटन- चेहरे व हाथ-पैरों पर लगाएं।
3.इस मौसम त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपाय के लिए जैतून के तेल का उपयोग भी किया जा सकता है।
4.नारियल तेल एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर होता है।

5.दूध और बादाम से बने फेस पैक के इस्तेमाल करना चाहिए है। केले और शहद से बने इस बेहतरीन फेस पैक का भी उपयोग किया जा सकता है।

6.पानी कम पीने से भी आपकी त्वचा रूखी हो सकती है, इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं
7.एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग प्रभाव होता हैं। इससे त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद मिलती है।
8.मुल्तानी मिट्टी त्वचा से लेकर बालों तक को संवारने और उसमें नई जान भरने का काम करती है।

9.त्वचा की रंगत निखारने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाब जल लगाने से आपकी स्किन फ्रेश दिखती हैं।

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

10. भाप त्वचा के लिए क्लींजर की तरह काम करता है। भाप लेने से त्वचा के पोर्स खुलते है।

Advertisement