Women’s T20 WC 2024 Prize Money: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर पहली बार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी। हालांकि, टूर्नामेंट के समापन के बाद वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड विमेंस के साथ-साथ टूर्नामेंट का हिस्सा रही बाकी टीमों पर भी पैसों की बरसात हुई।
पढ़ें :- भारत को बाहर करने के लिए पाकिस्तान किस हद तक नीचे गिर गया! न्यूजीलैंड के खिलाफ जानबूझकर की चौंकाने वाली गलतियां
दरअसल, विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले आईसीसी ने घोषणा की थी, अब महिलाओं के टूर्नामेंट में मिलने वाली प्राइज़ मनी पुरुषों के टूर्नामेंट के समान होगी। जिसकी शुरुआत इस टूर्नामेंट से हुई है। यह विमेंस टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब कोई भी टीम खाली हाथ नहीं जाएगी, क्योंकि आईसीसी ने भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के लिए 112,500 अमेरिकी डॉलर का बेस प्राइज़ निर्धारित किया है। ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के दौरान प्रत्येक जीत के लिए टीमों को 31,154 अमेरिकी डॉलर का इनाम भी दिया जाएगा।
दूसरी तरफ, जो टीमें सेमीफ़ाइनल में क्वालीफाई करने में असफल रही हैं, उन्हें उनके ग्रुप में समाप्त होने वाले स्थान के आधार पर अतिरिक्त प्राइज़ मनी मिलेगी। अपने ग्रुप में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 270,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जबकि पांचवें स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 135,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों में से प्रत्येक को 675,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जबकि रनरअप को 1.17 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। चैंपियन टीम ट्रॉफी के साथ 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर लेकर जाएगी।
किसको मिला कितना पैसा
विजेता न्यूजीलैंड विमेंस: अमेरिकी डॉलर 25,45,962
पढ़ें :- IND vs SL Women T20 WC Match: इंडिया विमेंस की आज श्रीलंका विमेंस से होगी भिड़ंत; जानिए कब-कहां देख पाएंगे मैच
रनरअप साउथ अफ्रीका विमेंस: अमेरिकी डॉलर 13,75,962
ऑस्ट्रेलिया विमेंस (सेमीफाइनल 1 हारी): अमेरिकी डॉलर 9,12,116
वेस्टइंडीज विमेंस (सेमीफाइनलिस्ट 2 हारी): अमेरिकी डॉलर 8,80,962
भारत विमेंस (ग्रुप ए, तीसरा स्थान): अमेरिकी डॉलर 4,44,808
पाकिस्तान विमेंस (ग्रुप ए, चौथा स्थान): अमेरिकी डॉलर 4,13,654
पढ़ें :- पाकिस्तान के खिलाफ जीत इंडिया विमेंस के लिए नाकाफी! सेमी-फाइनल में पहुंचना है तो करना होगा ये काम
श्रीलंका विमेंस (ग्रुप ए, पांचवां स्थान): अमेरिकी डॉलर 2,47,500
इंग्लैंड विमेंस (ग्रुप बी, तीसरा स्थान): अमेरिकी डॉलर 4,75,962
बांग्लादेश विमेंस (ग्रुप बी, चौथा स्थान): अमेरिकी डॉलर 4,13,654
स्कॉटलैंड विमेंस (ग्रुप बी, पांचवां स्थान): अमेरिकी डॉलर 2,47,500