World Boxing Championship 2023: महिला विश्व बॉक्सिंग चौंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास (Indian boxer Neetu Ghanghas) ने वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women’s World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल जीता है। नीतू घंघास (Neetu Ghanghas)ने 48 किलो भार वर्ग में मंगोलिया की लुटसेखन अलतेंगसेंग को हराया। भारतीय बॉक्सर ने इस मुकाबले को 5-0 से अपने नाम कर लिया।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
𝐆𝐎𝐋𝐃
𝐅𝐎𝐑 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 NITU GHANGHAS beat Lutsaikhan Atlantsetseg of Mongolia by 5⃣-0⃣in the FINAL
#WorldChampionships #WWCHDelhi #Boxing #WBC2023 #WBC @NituGhanghas333 pic.twitter.com/5kpl6dUFzU — Doordarshan Sports (@ddsportschannel) March 25, 2023
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
यह मुकाबला काफी रोमांचक था और दर्शकों के लिए आखिरी तक विजेता का अंदाजा लगामा मुश्किल था लेकिन अंत में भारतीय पहलवान ने जीत हासिल की और मंगोलिया की पहलवान को निराशा हाथ लगी। इससे पहले नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) ने शनिवार को सेमीफाइनल मैच में कजाकस्तान की बॉक्सर को हराया था।
GOLD FOR NITU
Wins the bout 5⃣-0⃣
Book your tickets for the final
:https://t.co/k8OoHXoAr8@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WorldChampionships #WWCHDelhi @Media_SAI @IBA_Boxing @NituGhanghas333 pic.twitter.com/XxRzmz3iJJ — Boxing Federation (@BFI_official) March 25, 2023
पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी
वहीं, आज के दिन भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल आ सकता है। दरअसल, नीतू घंघास के बाद अब भारतीय फैंस की निगाहें स्वीटी बूरा पर रहेंगी। दरअसल, स्वीटी बूरा भी वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चौंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। भारतीय बॉक्सर स्वीटी बूरा 81 किलो भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं।