Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. World Boxing Championship 2023: भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने मंगोलियाई खिलाड़ी को हराया जीता गोल्ड मेडल

World Boxing Championship 2023: भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने मंगोलियाई खिलाड़ी को हराया जीता गोल्ड मेडल

By शिव मौर्या 
Updated Date

World Boxing Championship 2023:  महिला विश्व बॉक्सिंग चौंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास (Indian boxer Neetu Ghanghas) ने वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women’s World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल जीता है। नीतू घंघास (Neetu Ghanghas)ने 48 किलो भार वर्ग में मंगोलिया की लुटसेखन अलतेंगसेंग को हराया। भारतीय बॉक्सर ने इस मुकाबले को 5-0 से अपने नाम कर लिया।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

यह मुकाबला काफी रोमांचक था और दर्शकों के लिए आखिरी तक विजेता का अंदाजा लगामा मुश्किल था लेकिन अंत में भारतीय पहलवान ने जीत हासिल की और मंगोलिया की पहलवान को निराशा हाथ लगी। इससे पहले नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) ने शनिवार को सेमीफाइनल मैच में कजाकस्तान की बॉक्सर को हराया था।

वहीं, आज के दिन भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल आ सकता है। दरअसल, नीतू घंघास के बाद अब भारतीय फैंस की निगाहें स्वीटी बूरा पर रहेंगी। दरअसल, स्वीटी बूरा भी वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चौंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। भारतीय बॉक्सर स्वीटी बूरा 81 किलो भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं।

Advertisement