World Cup 2023 : विश्व कप का 32वां मैच न्यूजीलैंड व दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने छह मैच में पांच जीते हैं। उसके 10 अंक हैं। वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, पर न्यूजीलैंड ने छह में से चार मैचों को अपने नाम किया है। उसके आठ अंक हैं। न्यूजीलैंड को कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
पढ़ें :- IND vs AUS 1st T20I: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा पहला टी-20 मुकाबला, जानें कहां और कब देख पाएंगे लाइव मैच
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोइत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें इस मैच में एक-एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं। न्यूजीलैंड की टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउदी की वापसी हुई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम में तबरेज शम्सी की जगह कगिसो रबाडा टीम में लौटे हैं।