नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसके सभी मुकाबले भारत में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (India-Pak) की टीम के 15 अक्टूबर को भिड़ने वाली थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसमें बदलाव की सलाह दी थी। इसके बाद आईसीसी (ICC) ने इसमें बदलाव करते हुए इसकी तारीख 14 अक्टूबर कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी एक दिन पहले यह मैच खेलने के लिए तैयार हो गया है।
पढ़ें :- BCCI को ICC से ज्यादा पावरफुल बता Steve Smith ने मचाई सनसनी; जानिए बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्या कहा
पीटीआई (PTI) की एक रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को भारत से खेलने के लिए राजी हो गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मैच भी 2 दिन पहले होगा। पहले यह 12 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन अब 10 तारीख को यह मैच होगा। इस तरह पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले 3 दिन का गैप मिलेगा।
जानें क्यों बदली गई तारीख?
बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत पाक मैच में वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन तारीखों में बदलाव की संभावना है। भारत पाकिस्तान (India-Pak) की तारीख में बदलाव हो सकते हैं क्योंकि यह मैच नवरात्रि के एक दिन पहले है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों में बीसीसीआई (BCCI) को बदलाव की खास सलाह दी है।
बता दें कि आईसीसी (ICC) के शेड्यूल के मुताबिक फिलहाल इस मुकाबले की तारीख 15 अक्टूबर की ही है। कुछ दिनों में वह नया शेड्यूल जारी कर सकता है। जिसमें कुछ मैचों की तारीख में बदलाव नजर आ सकता है। भारत-पाक (India-Pak) का मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में ही खेला जाएगा। वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होंगे।