India vs Australia ODI Series: क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में लगभग दो हफ्तों का समय रह गया है। यह आईसीसी टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत में ही खेला जाएगा। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसमें प्रदर्शन दो खिलाड़ियों की किस्मत तय करने वाला है कि वह वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में खेल पाएंगे या नहीं।
पढ़ें :- मैं थोड़ा भावुक हो गया...आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने कहीं ये बातें...
दरअसल, इस महीने के शुरुआत में वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था। जिसमें ऑल राउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया गया था, लेकिन एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते समय वह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह फाइनल मैच से भी बाहर हो गए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में उन्हें आराम दिया गया। जबकि तीसरे वनडे में वह खेल पाएंगे या नहीं, ये बात उनकी फिटनेस पर निर्भर करती है। दूसरी तरफ अक्षर के चोटिल होने से भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन और ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर की किस्मत खुलती हुई नजर आ रही है।
अश्विन और वाशिंगटन के पास मौका
चोटिल अक्षर पटेल अगर वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं हो पाते तो आर. अश्विन और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है। लेकिन दोनों खिलाड़ियों में से कौन अक्षर पटेल की जगह लेगा। यह काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में साफ हो जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत के दो मैचों में कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी। इस सीरीज के लिए घोषित की गयी टीम में अश्विन और वाशिंगटन के अलावा तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिला है। लेकिन आखिरी मैच में ये तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह नहीं दी गयी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
पहले और दूसरे वनडे के लिए भारत टीम:केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद . शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा।
तीसरे वनडे के लिए भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मो. शमी, मो. सिराज।