नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के क्वालिफायर मैच (Qualifier match) में ओमान (Oman) ने बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की है। वर्ल्ड कप की टॉप 10 टीमों में शामिल होने के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसमें टॉप दो पर रहने वाली वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगी।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
ओमान और आयरलैंड (Oman vs Ireland) के बीच खेले गए इस मैच में आयरलैंड (Ireland) ने पहले बल्लेबाजी करते 281 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से जॉर्ज डॉकरेल (George Dockrell) ने सर्वाधिक नाबाद 91 रन और हैरी टेक्टर (Harry Tector) ने 52 की पारी खेली। ओमान की ओर से बिलाल खान और फैयाद बट ने 2-2 विकेट लिए। दूसरी पारी में 282 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही।
इसके बाद बैटर कश्यप प्रजापति (Kashyap Prajapati) और अकिब इल्यास (Aqib Ilyas) ने पारी को संभालते हुए 92 रनों की साझेदारी की। ओमान के लिए प्रजापति ने 72 रन और इल्यास ने 52 रन बनाए। वहीं टीम के कप्तान जिशान मसूद ने 59 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इनके आलवा मोहम्मद नदीम ने 46 रन की नाबाद पारी खेली।
बता दें कि आयरलैंड (Ireland) की गिनती उन धाकड़ टीमों में की जाती है जो बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर करना जानती हैं। पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) जैसी टीमों को आयरलैंड हरा चुकी है।