World Rabies Day 2023: अगर किसी को भी कुत्ता काट लें तो जरा सी भी लापरवाही बेहद खौफनाक अंजाम दे सकती है। इसका जीता जागता उदाहरण अभी हाल ही में यूपी के गाजियाबाद में देखने को मिला था। जिसमें एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था, पर उसने इसके बारे में अपने घर में किसी को भी नहीं बताया था।
पढ़ें :- UP News : योगी कैबिनेट विस्तार की तैयारी! मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिल सकता है मौका
इस घटना के ठीक एक महीने के बाद बच्चे में रैबीज का संक्रमण इतना बढ़ गया था कि डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। इसके बाद एक एंबुलेंस में बच्चे ने अपने पिता की गोद में तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया था। इस दर्दनाक मौत का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। इसलिए अगर किसी को भी कुत्ते ने काट लिया है तो इसे जरा भी नजरअंदाज न करें। ध्यान रखें कुत्ता चाहे पालतू हो या फिर गली सड़क पर रहने वाला दोनो ही बेहद खतरनाक है।
कुत्ता काटने के बाद सबसे पहले ये काम जरुर करें
अगर किसी को कुत्ते ने काट लिया है तो घाव को गर्म पानी और साबुन से सावधानीपूर्वक धुले। ब्लीडिंग होने के कारण स्किन हट गई है तो उस एरिया को गर्म पानी, साबुन और एक साफ तौलिये से साफ करें। अगर खून निकल रहा है तो रोकने के लिए धीरे धीरे नीचे दबाकर साफ कपड़े से ब्लीडिंग को रोकने की कोशिश करें। जब ब्लीडिंग बंद हो जाए तो उस जगह पर एक एंटी बैक्टीरियल लोशन लगाएं। साथ ही अपने घाव पर पट्टी बांधकर रखें। डॉक्टर के पास जाने तक संक्रमण के लक्षणों पर नजर रखें और जैसे रेडनेस सूजन, तेज दर्द या बुखार मवाद।
अगर आपको किसी जंगली या सड़क पर रहने वाला अवारा कुत्ते ने काटा है और काटने से आपकी स्किन कट या छिल गई है। तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। कुत्तों के काटने से रेबीज होता है ऐसे में अगर आपको कुत्ते ने काट लिया है तो आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी चाहिए और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इसके अलावा रेबीज संक्रमित बिल्लियों, लोमड़ी, चमगादड़ और बंदरों के काटने से फैल सकता है।
पढ़ें :- Big News : 'हरभजन सिंह' का निधन, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम