नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (World Test Championship Points Table) में टीम इंडिया (Team India) फिर से नंबर बन गई हैं। बता दें कि ओवल में हुए चौथा टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को फायदा हुआ और नंबर वन पर आ गई है। ओवल में मिली 157 रन की शानदार जीत के बाद अब टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (World Test Championship Points Table) में भारतीय टीम (Indian Team)को 26 अंक और 54.17 अंक प्रतिशत मिले। जिसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) फिर से नंबर वन पर आ गई है। तीसरे टेस्ट में मिली बार के बाद भारतीय टीम (Indian Team) को नुकसान हुआ था और तीसरे नंबर पर आ गया था। लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम (Indian Team) ने चौथे टेस्ट में कमाल का परफॉर्मेंस किया और टॉप पर अपनी जगह बना ली है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक, धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हुईं 10 जिंदगियां
Updated ICC World Test Championship Points Table#Cricket pic.twitter.com/OS3Y37cFZv
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) September 6, 2021
भारत के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम है, जिसके पास इस समय पॉइंट टेबल में 12 अंक हैं। वेस्टइंडीज की टीम भी प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में 12 अंक और 50 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। इंग्लैंड की टीम अब प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में चौथे स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड के पास इस समय 14 अंक और 29.17 प्रतिशत अंक ही हैं।
पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत
आईसीसी कैसे निर्धारित करती है प्वाइंट्स और प्रतिशत अंक?
आईसीसी (ICC) ने इस बार अपने नियमों में बदलाव किए हैं। हर टेस्ट मैच में जीत पर टीम को 12 अंक मिलेंगे। टाई होने पर 6, तो वहीं ड्रॉ होने पर टीम को 4 अंक मिलते हैं। टेस्ट मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं दिया जाता है। इसके अलावा अंकों की प्रतिशत के लिए भी आईसीसी (ICC)ने मापदंड तैयार किए हैं। जीतने वाली टीम को 100 प्रतिशत अंक मिलते हैं, टाई होने पर 50 और ड्रा रहने पर टीम को 33.33 प्रतिशत अंक मिलते हैं। हारने वाली टीम को कोई प्रतिशत अंक नहीं जुड़ता है। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स (percentage of points) के आधार पर तय किया जाएगा।