लखनऊ। विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) के अवसर पर आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी दे रहे हैं। जिनको शहर में चलाने पर आराम के साथ ही खर्च भी कम होगा। साथ ही इनकी रेंज और फीचर्स की जानकारी भी इस खबर में दे रहे हैं।
पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत
ओला एसवन प्रो
ओला की ओर से एसवन प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को टॉप रेंज में ऑफर किया जाता है। कंपनी के इस स्कूटर से 195 किलोमीटर की रेंज मिलती है और इसमें चार किलोवाट आवर की बैटरी मिलती है। जिसके साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी मिलता है। साथ में कई बेहतरीन फीचर्स भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए जाते हैं। जिनमें सात इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स, ड्यूल डिस्क ब्रेक, सीबीएस, म्यूजिक, क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
सिंपल वन
बेंगलुरु की कंपनी सिंपल एनर्जी की ओर से सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑफर किया जाता है। इस स्कूटर में कंपनी दो बैटरी देती है। जिसमें से एक को बाहर निकाला जा सकता है, जबकि दूसरी बैटरी फिक्स होती है। दो बैटरी के कारण इस स्कूटर को फुल चार्ज में 212 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जिसके साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जाती है।
विदा वी1 प्रो
हीरो की ओर से विदा वी1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑफर किया जाता है। इस स्कूटर में 3.94 किलोवाटर आवर की बैटरी दी जाती है। इसे जीरो से 80 फीसदी चार्ज होने में करीब छह का समय लगता है। स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 110 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलने का दावा किया गया है। यह छह किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 3.9 किलोवाट का आउटपुट देता है। यह जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3.2 सेकेंड में पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है।
टीवीएस आईक्यूब
टीवीएस की ओर से आईक्यूब के दो वैरिएंट बाजार में मिलते हैं। इसके आईक्यूब एस वैरिएंट को फुल चार्ज के बाद 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें यूएसबी चार्जर, बैटरी लेवल और लो बैटरी इंडीकेटर, डिस्टेंस टू एंपटी, साइड स्टैंड इंडीकेशन, एंटी थेफ्ट अलर्ट, लाइव लोकेशन स्टेटस, एलईडी लैंप और 17 लीटर का स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।
पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
एथर 450 एस
एथर 450 एस की सर्टिफाइड रेंज 115 किलोमीटर है। जिसमें पार्क असिस्ट, 22 लीटर बूट स्पेस, ऑटो होल्ड, साइड स्टैंड सेंसर, गाइड मी होम लाइट, ईएसएस, फॉल सेफ, ड्यूल डिस्क जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर में 2.9 किलोवाटर आवर की बैटरी दी जाती है। जिसे छह घंटे से ज्यादा समय में चार्ज किया जा सकता है।