Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च; जानें पूरी डिटेल

Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च; जानें पूरी डिटेल

By Abhimanyu 
Updated Date

Xiaomi 15 Series launch: चीनी टेक निर्माता Xiaomi ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Qualcomm Snapdragon 8 Elite) प्रोसेसर वाले दुनिया का पहले दो स्मार्टफोन- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro लॉन्च कर दिये हैं। इन दोनों को  कंपनी ने फ्लैगशिप Xiaomi 15 Series के तहत कंपनी ने घरेलू बाजार में पेश किया है। इसके अलावा, कंपनी ने Xiaomi Pad 7 और Xiaomi HyperOS 2.0 को भी मार्केट में उतार दिया है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

Xiaomi 15 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.36-इंच माइक्रो-कर्व्ड OLED (LTPO), 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन

प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट

रैम: 16GB RAM तक (LPDDR5X)

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

स्टोरेज: 1TB तक (UFS 4.0)

रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी (OIS) + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP टेलीफोटो (3.2x ज़ूम)

फ्रंट कैमरा: 32MP

बैटरी: 5400mAh

चार्जिंग: 90W वायर्ड, 50W वायरलेस

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट

ओएस: एंड्रॉइड 15 आधारित हाइपरओएस 2

Xiaomi 15 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.73-इंच OLED (LTPO), 2K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन

प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट

रैम: 16GB तक (LPDDR5X)

स्टोरेज: 1TB तक (UFS 4.0)

पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी (OIS) + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP पेरिस्कोपिक टेलीफोटो (5x ज़ूम)

फ्रंट कैमरा: 32MP

बैटरी: 6100mAh

चार्जिंग: 90W वायर्ड, 50W वायरलेस

ओएस: एंड्रॉइड 15 आधारित हाइपरओएस 2

Xiaomi 15 की कीमत और कलर ऑप्शन

Xiaomi 15 को चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत RMB 4499 यानी लगभग 53,000 रुपये है। Xiaomi 15 को चार कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लैक, ग्रीन और पर्पल में पेश किया गया है।

पढ़ें :- 'अपनी माटी-अपनी शान' टीम के भव्य पारिवारिक समागम में दिखा 'परंपरा,परिवार और पहचान' का सशक्त संगम

Xiaomi 15 Pro की कीमत और कलर ऑप्शन

Xiaomi 15 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 5,299 RMB यानी लगभग 62,534 रुपये है। Xiaomi 15 Pro को तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, ग्रन और व्हाइट में पेश किया गया है।

Advertisement