नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में हैं। इस दौरान उन्होंने एलन मस्क ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दो-दो हाथ करने की चुनौती देते हुए कहा था कि इस सिंगल मुकाबले के लिए दांव पर यूक्रेन रहेगा। उन्होंने अपना डिस्प्ले नाम एलन की बजाय एलना मस्क कर लिया। आइए जानते हैं इसका कारण क्या है।
पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
टेस्ला के सीओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने जब रूसी राष्ट्रपति को चुनौती दी थी तब ट्विटर पर पुतिन के कई समर्थकों ने एलन मस्क को धमकी भी दी थी। इसी में से एक चेचन गणराज्य के प्रमुख रमजान कादिरोव भी शामिल थे। कादिरोव ने मस्क को चेतावनी देते हुए लिखा था कि पुतिन के खिलाफ अपनी ताकत को मत मापो। कादिरोव की इस धमकी पर एलन मस्क ने जवाब भी दिया था।
उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि इस ऑफर के लिए धन्यवाद। लेकिन, इस तरह की शानदार ट्रेनिंग मेरे लिए काफी फायदेमंद है। अगर वो लड़ाई करने से डरते हैं तो मैं अपने लड़ाई में केवल बायां हाथ यूज करने के लिए तैयार हूं। जबकि मैं लेफ्ट-हेंडेड नहीं हूं। इसके बाद फिर एलन मस्क ने ट्विटर पर अपना डिस्प्ले नाम एलना मस्क कर दिया। इतना ही नहीं ‘एलना मस्क’ ने ट्विटर पर इस बहस का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है और अपना नाम एलना लिख लिया है।
जैसे ही यह ट्वीट वायरल हुआ, लोग एलन मस्क की हाजिरजवाबी की जमकर तारीफ करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि आपने इन लोगों को अच्छा सबक सिखाया। कादिरोव चेचन गणराज्य के प्रमुख हैं और वे रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबी भी माने जाते हैं।