Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Wrestlers Protest : नए संसद भवन के सामने अब 28 मई को ‘दंगल’, पैदल मार्च के बाद महिला महापंचायत का आयोजन

Wrestlers Protest : नए संसद भवन के सामने अब 28 मई को ‘दंगल’, पैदल मार्च के बाद महिला महापंचायत का आयोजन

By संतोष सिंह 
Updated Date

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI ) के अध्यक्ष व बीजेपी सासंद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ देश के नामी पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना जारी है। इसी बीच पहलवानों ने 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament Building) के सामने मार्च कर महिला महापंचायत करने का फैसला किया है। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं।

पढ़ें :- महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामला: बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, आरोप तय

इससे पहले पहलवानों ने बीते मंगलवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक मार्च निकाला था। इस मार्च के बाद पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पत्रकारों को बताया था कि “हमने 28 मार्च को नए संसद भवन (New Parliament Building) के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत (Women Mahapanchayat)करने का फैसला किया है।

महापंचायत को महिलाएं करेंगी लीड

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा कि महिलाएं इस महापंचायत को लीड करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये आवाज जो उठाई गई है, ये दूर तक जानी चाहिए। अगर आज देश की बेटियों को न्याय मिलेगा, तो आने वाली पीढ़ियां इससे हिम्मत लेंगी।

विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत कई शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI ) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment)का आरोप लगाया है।

पढ़ें :- Kaiserganj Lok Sabha Seat : भाजपा प्रत्याशी करणभूषण के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप

बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर

बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद 28 अप्रैल को दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर सिंह के खिलाफ पॉस्को के तहत एक प्राथमिकी दर्ज है, जबकि अन्य पहलवानों की यौन शोषण की शिकायत पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। इस बीच, खेल मंत्रालय ने पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने तक कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों को रद्द कर दिया है।

Advertisement