Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लिख के ले लीजिए गुजरात में हम आपको हराएंगे…लोकसभा में राहुल गांधी की BJP को चुनौती

लिख के ले लीजिए गुजरात में हम आपको हराएंगे…लोकसभा में राहुल गांधी की BJP को चुनौती

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सोमवार को फिर से लोकसभा और राज्यसभा का सत्र शुरू हुआ। दोनों सदन में विपक्ष के नेताओं ने सरकार को केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, नीट और अग्निपथ जैसे मुद्दों पर घेरा। लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं, उनके बयान पर कई बार हंगामा भी हुआ। इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं से कहा कि, इस बार गुजरात में इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराने जा रही है।

पढ़ें :- IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: आज दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कहां लाइव देख पाएंगे मैच

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि, आयकर विभाग, ईडी सब छोटे व्यापारियों के पीछे पड़े रहते हैं, जिससे अरबपतियों का रास्ता साफ हो। मैं गुजरात गया था। टेक्सटाइल इंडस्ट्री वालों ने बताया कि अरबपतियों का रास्ता साफ करने के लिए जीएसटी लाया गया। इस पर किसी ने कहा कि गुजरात भी जाते हैं क्या? राहुल गांधी ने कहा कि जाता रहता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार गुजरात में आपको हराएंगे। लिख के ले लो आपको इस बार गुजरात में हराएंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, आपने हर व्यक्ति के लिए डर का पैकेज दिया। रोजगार तो आपने खत्म कर दिया। अब नया फैशन निकला है नीट। एक प्रोफेशनल स्कीम को आपने कॅमर्शियल स्कीम में तब्दील कर दिया। गरीब मेडिकल कॉलेज नहीं जा सकता। पूरा का पूरा एग्जाम अमीर बच्चों के लिए बनाया है। हजारों करोड़ रुपये बन रहे हैं और कॅमर्शियल पेपर आपने जो बना रखे हैं, सात साल में 70 पेपर लीक हुए हैं। प्रेसिडेंट एड्रेस में न पेपर लीक की बात होगी न अग्निवीर की बात होगी। हम एक दिन के डिस्कशन की मांग की, सरकार ने बोला-नहीं, नहीं हो सकता।

Advertisement