WTC 2025 Prize Money Announced: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र (2023-2025) का सीजन का फाइनल लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 11 जून से खेला जाना है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी जंग होगी। वहीं, आईसीसी ने टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। आइये जानते हैं कि इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा।
पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?
दरअसल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में ICC ने ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 एडिशन के लिए एक बड़ी प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। डब्ल्यूटीसी 2023-25 फाइनल के लिए कुल प्राइज़ मनी 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर (49.28 करोड़ रुपये) है, जो पिछले दो संस्करणों की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है। चैंपियन को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (30.80 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो 2021 और 2023 दोनों में दिए गए 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से काफी अधिक है, जबकि उपविजेता को 800,000 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (18.48 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र (2023-2025) के विजेता और उपविजेता की इनामी राशि की घोषणा की है। जय शाह ने लिखा, “यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच #WTC25 फाइनल के विजेता को 3.6 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 2.1 मिलियन डॉलर मिलेंगे। पुरस्कार राशि में की गई वृद्धि टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने और पिछले WTC चक्रों से मिली गति को बनाए रखने के हमारे प्रयासों को दर्शाती है।”