Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC Final: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस किया बाहर! अब इन चार टीमों के बीच टक्कर

WTC Final: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस किया बाहर! अब इन चार टीमों के बीच टक्कर

By Abhimanyu 
Updated Date

WTC Final 2025 Scenario: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के सपने को तोड़ दिया है। दरअसल, क्राइस्टचर्च टेस्ट में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है। लेकिन, इंग्लैंड की जीत ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को राहत की सांस लेने का मौका दिया है।

पढ़ें :- रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे शिखर धवन, कहा- उन पर सवाल उठाना ठीक नहीं, उनकी कप्‍तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो श्रीलंका को डरबन टेस्ट में 233 रनों से रौंदने के बाद साउथ अफ्रीका लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गयी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर खिंसक गया है। हालांकि, श्रीलंका हार के बाद न्यूजीलैंड के साथ चौथे पायदान पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड से मिली पहले टेस्ट मैच की हार ने फाइनल की रेस से बाहर कर दिया है। अब भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका फाइनल की रेस में हैं।

साउथ अफ्रीका की जीत ने बढ़ाई भारत की टेंशन

डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में भारत को अपने बचे हुए चार मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में खेलने हैं। जहां उसे बाकी चार में से कम-से-कम तीन मैच जीतने औफ़र एक ड्रॉ करवाना होगा। अगर भारत चारों मैच जीत जाता है तो उसके 69.3 जीत प्रतिशत होंगे। दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका को घर पर श्रीलंका के खिलाफ एक और पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं। अगर टीम तीनों मैच जीत जाती है तो उसका अधिकतम जीत प्रतिशत 69.4 हो जाएगा, जो भारत से ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया को अभी छह टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें से उसे चार भारत के खिलाफ घर पर तो दो श्रीलंका के साथ उसके घर पर खेलने हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया अपने सभी छह मैच जीत जाते हैं तो उसका जीत प्रतिशत 71.05% तक जा सकता है। ऐसे में भारत के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है।

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल 

पढ़ें :- WTC Final Scenario for India : पुणे टेस्ट में हार के बाद भारत की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका; फाइनल में पहुंचने के लिए जीतने होने इतने मैच

Advertisement