नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें शुक्रवार से साउथैंप्टन में आमने-सामने होंगी तो सबकी नजरें दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और केन विलियमसन पर होंगी। जहां भारतीय कप्तान आग की तरह गर्म और आक्रामक हैं तो कीवी कप्तान पानी की तरह अविरल और शीतल हैं। विलियमसन क्रिकेट के भद्रजन कहलाते हैं, जो अपने खेल और आचरण से दिल जीतते आए हैं।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को BGT जीतने के बाद लगा तगड़ा झटका; कप्तान पैट कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
हालांकि, कोहली की तरह ही उन्होंने भी अपनी कप्तानी में कोई आइसीसी ट्राफी नहीं जीती है, लेकिन कीवी टीम उनकी कप्तानी में 2019 में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी और उसे वहां पर मैच और दो सुपर ओवर टाई रहने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ बाउंड्री की गिनती के आधार पर हार का सामना करना पड़ा था। उस फाइनल के बाद तो शायद ही कोई क्रिकेटप्रेमी होगा, जो उनका मुरीद नहीं हो।