WTC 2023-25 Point Table Latest Update : विजाग टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से करारी मात दी है। इसी के साथ टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है। टीम अब दूसरे पायदान पर पहुंच गयी है, उससे ऊपर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया है। वहीं, पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम डबल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर खिसक गयी थी।
पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
विजाग टेस्ट में इंग्लैंड को सोमावर को हराने के बाद भारत 52.78 प्रतिशत अंक के साथ डबल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरी पायदान पर पहुंच गया है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 55.00 प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर है। दूसरी तरफ, इंग्लैंड टीम को दूसरे टेस्ट में मिली हार से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है। वह 8वें पायदान पर ही मौजूद है, लेकिन टीम के खाते में अब सिर्फ 25 प्रतिशत अंक ही रह गए हैं।