कोलकाला। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (WTC) साउथ अफ्रीका (South Africa) और दो बार की रनर-अप भारत के बीच शुक्रवार से 2 टेस्ट की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन में कदम रखने के इरादे से उतरेगी। फिलहाल टीम इंडिया (Team India) तीसरे और साउथ अफ्रीका (South Africa) पांचवें नंबर पर है।
पढ़ें :- Live-वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक ने निकाला साउथ अफ्रीका का जुलूस, महज 63 गेंदों पर जड़ी सेंचुरी
दोनों ही टीमों के पास सीरीज को 2-0 से जीतकर टॉप-2 में आने का मौका है। वहीं हारने वाली टीम टॉप-5 पोजिशन से बाहर भी हो सकती है। स्टोरी में दोनों टीमों का WTC समीकरण…
टॉप पर है ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का 2025 से 2027 का साइकिल इसी साल जून में शुरू हुआ। भारत ने 2 सीरीज खेल ली है, टीम ने इंग्लैंड में 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई। वहीं वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया। टीम 62 फीसदी पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं चैंपियन साउथ अफ्रीका (South Africa) की WTC में एक ही सीरीज पाकिस्तान से हुई। जिसमें 1-1 से ड्रॉ के बाद टीम के 50 फीसदी पॉइंट्स है और टीम पांचवें नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया पहले और श्रीलंका दूसरे नंबर पर है।
2-0 से जीता तो दूसरे पर पहुंचेगा भारत
पढ़ें :- टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, अजीत अगरकर को लेकर कह दी बड़ी बात
भारत की अब WTC में 4 सीरीज बची है। साउथ अफ्रीका (South Africa) के बाद टीम 2027 में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट खेलेगी। वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका में 2-2 टेस्ट की सीरीज होगी। साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज के नतीजों से भारत के पॉइंट्स कितने होंगे? 2-0 से जीता तो भारत 70.37 फीसदी पॉइंट्स के साथ नंबर-2 पहुंचेगा।