WTC Points Table Update: एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। दरअसल, एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के स्टैंडिंग्स में तीसरे नंबर पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका उससे ऊपर हैं।
पढ़ें :- भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, कल दी जाएगी जल समाधि
एडिलेड टेस्ट से पहले भारत 61.11 जीत प्रतिशत अंक के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के स्टैंडिंग्स में टॉप पर था, लेकिन इस मैच में हार के बाद उसके 57.29 जीत प्रतिशत अंक ही रह गए है और वह तीसरे पायदान पर खिसक गया है। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बनें रहना है तो उसे अपने बाकी बचे तीन मैच किसी भी हाल में जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया जीत के बाद 60.71 जीत प्रतिशत अंक के साथ टॉप पर पहुंच गया है, जबकि साउथ अफ्रीका के 59.26 जीत प्रतिशत अंक हैं। वह दूसरे पायदान पर बरकरार है। श्रीलंका 50 अंक के साथ चौथे और इंग्लैंड 45.24 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है।
बता दें कि एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 175 रनों पर सिमट गयी। जिसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों का आसान लक्ष्य मिला है। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3.2 ओवर में 19 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। इसी के साथ मेजबान ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली है। पहली पारी की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे, जिसके जवाब में 337 रन का स्कोर खड़ा किया था और उसे 157 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के स्टैंडिंग्स का ताजा हाल