Year Ender 2023: साल 2023 के खत्म होने और नए साल के शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इससे पहले साल 2023 से जुड़े कई आंकड़े निकलकर सामने आ रहे हैं। जिसमें सोशल मीडिया से जुड़ा एक आंकड़ा भी सामने आया है। यह आंकड़ा 2023 में सबसे ज्यादा डिलीट होने वाले सोशल मीडिया ऐप्स (Social Media Apps) को लेकर जारी किया गया है।
पढ़ें :- वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आप आजमा सकते हैं ये ट्रिक
साल 2023 की आखिरी रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या 4.8 अरब के आंकड़े को पार कर गई है। जिसमें अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स हर रोज 2 घंटे 24 मिनट सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं। अमेरिकी टेक फर्म TRG डाटासेंटर ने एक रिपोर्ट में बताया है कि लॉन्चिंग के 24 घंटे के अंदर 100 मिलियन यूजर्स हासिल करने वाले मेटा के थ्रेड एप (Thread app) ने अगले 5 दिन में 80 फीसदी यूजर्स खोए। इससे कई ऐप्स को भारी नुकसान हुआ।
रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के करीब 10 लाख लोगों ने इंटरनेट पर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के तरीके खोजे हैं। करीब 10,20,000 से अधिक यूजर्स ने इंस्टाग्राम एप को डिलीट किया। इंस्टाग्राम ऐप के बाद सबसे ज्यादा डिलीट होने वाले ऐप में दूसरे नंबर पर स्नैपचैट रहा, जिसे 1,28,500 लोगों ने डिलीट किया। इसके बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर), टेलीग्राम, फेसबुक, टिकटॉक, यूट्यूब, व्हाट्सएप और वीचैट का नाम है। 49,000 यूजर्स ने फेसबुक ऐप को डिलीट किया। व्हाट्सएप डिलीट करने वाले यूजर्स की संख्या 4,950 रही।