Yemen Ahmed Awad bin Mubarak : यमन में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच राष्ट्रपति परिषद ने प्रधानमंत्री माईन अब्दुलमलिक सईद को बर्खास्त कर दिया है। उनकी जगह विदेश मंत्री अहमद अवद बिन मुबारक को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। अहमद अवद बिन मुबारक ने अमेरिका में पूर्व यमनी राजदूत के रूप में कार्य किया है। उन्हें व्यापक रूप से हौथी विद्रोहियों के कट्टर प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है। माईन साल 2018 से यमन के प्रधानमंत्री थे। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका के नेतृत्व वाला सैन्य गठबंधन यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को निशाना बना रहा है। बता दें कि बिन मुबारक सऊदी अरब के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं।
पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
खबरों के अनुसार, माईन अब्दुलमलिक सईद राष्ट्रपति नेतृत्व परिषद के अध्यक्ष के सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। नए पीएम अहमद अवद बिन मुबारक को 2015 में हूती विद्रोहियों ने अपहरण कर लिया था। उस समय वो तत्कालीन राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हूती के साथ सत्ता संघर्ष के दौरान यमन के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम कर रहे थे। 2018 में बिन मुबारक को संयुक्त राष्ट्र में यमन के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया था।