Yezdi Adventure bike special offers : एडवेंचर की सवारी के शौकीन लोगों को येज़्दी कंपनी ने खास ऑफर दिया है। कंपनी ने येज़्दी एडवेंचर बाइक पर हजारों रुपये की एक्सेसरीज फ्री में दी जा रही है। कंपनी के अनुसार, Mountain Pack में आने वाली 6 एक्सेसरीज को पूरी तरह से फ्री दी जा रही है। इस पैक की कीमत 17500 रुपये है। Moutain Pack में Main Cage, Knuckle Gaurds, Bar End Weights, Headlamp Grill, Crash Gaurd और पांच लीटर की दो जैरी कैन मिलता है।
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
इंजन
येज़्दी एडवेंचर बाइक में 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 30.3 पीएस की पावर और 29.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 220 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है।
टर्न बाय टर्न नेविगेशन
इस बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डबल डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।