लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) में बस चालक-परिचालकों की कमी जल्द पूरी होगी। शासन ने संविदा पर 400 चालकों और 43 परिचालकों की भर्ती की अनुमति दे दी है। भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) को रक्षाबंधन (Rakshabandhan) से पहले पूरा करने पर जोर है, ताकि त्योहार में बसों की कमी न हो।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा (Regional Manager Satyendra Verma) ने बताया कि 350 परिचालकों की मांग के सापेक्ष 43 और 400 चालकों की भर्ती की अनुमति मिली है। भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) रक्षाबंधन (Rakshabandhan) से पहले पूरी करने का लक्ष्य है ताकि त्योहार में कर्मियों की कमी न हो। वर्तमान में 690 बसों के लिए 300 चालक और 280 परिचालक तैनात हैं। अलीगढ़ परिक्षेत्र (Aligarh Zone) में अलीगढ़, बुद्धविहार, कासगंज, एटा, अतरौली, नरौरा और हाथरस को मिला कर सात डिपो है। इनसे रोजाना 40 हजार यात्री सफर करते हैं।
बता दें कि स्टाफ की कमी के कारण हाथरस, एटा, कासगंज, अतरौली, नरौरा, मथुरा, इगलास, चंडौस, पिसावा आदि मार्ग पर बसें संचालित नहीं हो पा रही हैं। अब इन रूटों पर भी बसें संचालित हो सकेंगी। प्रयागराज में कुंभ मेले (Prayagraj Kumbh Mela) को देखते हुए कुछ नई बसें भी खरीदने की योजना है।