लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर है। कोविड के खिलाफ यूपी में वैक्सीनेशन के लिए योगी सरकार का अभियान युद्धस्तर पर जारी है। सीएम योगी के निर्देश पर चार करोड़ टीके के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है। अब यूपी सरकार को जल्दी ही एक करोड़ वैक्सीन मिलने वाली हैं। प्रदेश ग्लोबल टेंडर जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है।
पढ़ें :- गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन
यूपी में 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण जारी है। तीसरे चरण में 18+ से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही वैक्सीन की दूसरी डोज़ देने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सीएम योगी टीकाकरण अभियान की खुद निरंतर समीक्षा कर रहे हैं।
ग्लोबल टेंडर जारी
उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन ने चार करोड़ टीके के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है। इसके लिए टेंडर डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 7 मई और टेंडर भरने की आखिरी 21 मई घोषित की गई है।
इसके अलावा भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 50-50 लाख टीके के लिए 10-10 करोड़ रुपये एडवांस के रूप में दिए गए हैं। कंपनियों ने जल्द आपूर्ति का आश्वासन दिया है। प्रदेश के 17 नगर निकायों में अगले सप्ताह से टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी।