यूपी डायल 112 की महिला कर्मचारियों के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सख्त हो गई है। धरने में शामिल महिला कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ पुलिस की तरफ से पांच नामजद समेत दो सौ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पढ़ें :- हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार...कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदर्शन में शामिल हर्षिता कश्यप, पूजा सिंह, रीना शर्मा, मंजू सोनी और शशि पर नामजद और दो सौ अज्ञात महिला कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन पर बलवा भड़काने, प्रदर्शन कर मार्ग बाधित करने, इमरर्जेंसी सेवा बाधित करने और सरकारी निर्देशों के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि डायल 112 की महिला कर्मचारी मुख्यालय पर धरना दे रही थी। डायल 112 की महिला कर्मी वेतन बढ़ाने, सेंटर संचालन का टेंडर पाने वाली नई सेवा प्रदाता कंपनी से नियुक्ति पत्र दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यालय के बाहर सोमवार से धरना दे रही हैं।