लखनऊ। यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) यातायात नियमों (Traffic Rules) के कड़ाई से पालन को लेकर सख्त नजर आ रही है। सरकारी कर्मचारियों के लिए नया आदेश जारी कर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ऑफिस आने वाले कर्मचारी की हाजिरी पर सरकार ने सख्त कदम उठाया है। इसके अनुसार बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के आने वाले कर्मचारियों को गैरहाजिर दर्ज किया जाएगा। 5 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान (Road Safety Campaign) के तहत सरकारी विभागों के कार्यालयों में हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले कार्मिकों को लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) ने निर्देश जारी किया है।
पढ़ें :- UP School Closed: नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए कब खुलेंगे स्कूल
नहीं दर्ज की जाएगी उपस्थिति
प्रदेश में 15 दिन का सड़क सुरक्षा अभियान (Road Safety Campaign) शुरु किया गया। इस दौरान मुख्य सचिव ने सार्वजनिक रूप से सबको सचेत किया। उन्होंने सभी को यातायात के नियमों का पालन करने को कहा। साथ ही कार्यालय परिसर में चेतावनी बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगा कर आने वाले कर्मचारियों पर नजर रखी जाए। अगर कर्मचारी नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कार्यालय में उनका प्रवेश निषेध कर दिया जाए। साथ ही उन्हें अनुपस्थित भी माना जाए। इसके लिए सीसीटीवी (CCTV) और सुरक्षाकर्मियों की मदद से कर्मचारियों पर नजर रखी जाएगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं व उसमें होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या राज्य सरकार के लिए चिंता का सबब है। इन दुर्घटनाओं में कमी लाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। जागरुकता से ही इन घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक के मद्देनजर सभी संबंधित विभाग सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (Road Safety Fortnight) का आयोजन करेंगे। इसके साथ ही स्कूलों में भी जागरुकता अभियान (Awareness Campaign) चलाया जाएगा।
स्कूल भी चलाए जागरुकता अभियान
पढ़ें :- विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार आवश्यक...गोरखपुर में बोले सीएम योगी
सभी स्कूलों और विवि में नियमों का पालन न करने वालों को जागरुक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी क्लब के जरिए जागरूक करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में दुर्घटना वाले 50 ब्लैकस्पॉट चिह्नित किए जाएंगे। यातायात नियमों (Traffic Rules) का पालन न करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। शत-प्रतिशत चालान किया जाएगा। पुलिस को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रोजाना सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों, खराब वाहनों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जाए और लगातार गश्त की जाए।