लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल निगम (UP Jal Nigam) के 23 हजार से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स के दर्द और उसपर योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) की असंवेदनशीलता और चुप्पी के विषय पर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे (AAP spokesperson Vanshraj Dubey) ने सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने रविवार को इस महत्वपूर्ण विषय पर बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जल निगम के लगभग 23,000 कर्मचारी व पेंशनर्स पिछले 6 महीनों से वेतन और पेंशन से वंचित हैं। यह न सिर्फ संवैधानिक और मानवीय अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि प्रदेश की भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और निकम्मेपन का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह कैसी ‘डबल इंजन’ की सरकार है जिसने अपने ही कर्मचारियों को आधे साल से भूखा बैठा कर रखा है?
पढ़ें :- देवरिया में संस्कृति पर्व 26 : आज से भोजपुरी के दिग्गजों का जमावड़ा, देश के कोने-कोने से जुट रहे साहित्यकार, रंगकर्मी और विविध क्षेत्रों के कलाकार
वंशराज दुबे (Vanshraj Dubey) ने अपने बयान में आगे कहा कि 6 महीने से जल निगम कर्मचारियों के परिवारों की हालत इतनी गंभीर हो चुकी है कि उनके बच्चों की फीस, घर का राशन, इलाज, और बुज़ुर्गों की पेंशन तक रुकी हुई है। क्या यही है भाजपा का ‘सबका साथ, सबका विकास’ नीति?
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जल निगम के कर्मचारी ‘ज़िंदा लाश’ जैसे हालात में जीने को मजबूर हैं, कई कर्मचारियों ने तो आत्महत्या तक के विचार जताए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर विषय है जिसपर प्रदेश सरकार की चुप्पी भाजपा की असंवेदनशीलता और निकम्मेपन को दर्शाती है।
वंशराज दुबे (Vanshraj Dubey) ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों की वृद्धावस्था पेंशन की लड़ाई लड़के उनकी सारी बकाया पेंशन को उनके खाते में पहुंचाने का काम किया। साथ ही उनकी रोकी गई पेंशन को फिर से शुरू कराया। वही योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) में जल निगम के कर्मचारी और पेंशनर्स अपने हक के पैसों के ना मिल पाने पर जिंदा लाश की तरह जीने को मजबूर है।
आप मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे (AAP spokesperson Vanshraj Dubey) ने कहा कि “भाजपा के लिए यह मुद्दा सिर्फ आंकड़े हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए यह 23,000 परिवारों के जीवन और सम्मान का प्रश्न है। उन्होंने कहा कि सामान्य जीवन जीने वाले मध्यवर्गीय परिवारों के लिए उनके मुखिया द्वारा कमाया गया पैसा और एक वृद्ध परिवार के लिए उसकी पेंशन क्या मायने रखती है, यह वही समझ सकता है जो दिन-रात पसीना बहाकर दो जून की रोटी का जुगाड़ करता है, ना कि वह जो ऐसी कमरे में बैठकर जनता से झूठे वादे करते हैं।
पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस
मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे (AAP spokesperson Vanshraj Dubey) ने कहा कि आम आदमी पार्टी योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) से यह मांग करती है कि सभी लंबित वेतन और पेंशन का तत्काल भुगतान हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में सीधा हस्तक्षेप करें। जल निगम कर्मचारियों के लिए स्थायी भुगतान और सुरक्षा नीति बनाई जाए।
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे (AAP spokesperson Vanshraj Dubey) ने कहा कि अगर सरकार ने इन मांगों पर विचार करते हुए कर्मचारी और पेंशनर की लंबित वेतन और पेंशन का तत्काल भुगतान नहीं किया तो आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी और उनके हक के लिए सड़कों पर संघर्ष करेगी।